बोकारो : तालाबंदी के दौरान पूरे देश में विभिन्न जिलों से बोकारो जिला के प्रवासी मजदूरों का आना जारी है, जिले के प्रवासी मजदूरों को बेहतर सुविधा के साथ उनके ठहराव तथा भोजन का प्रबंध कराने हेतु उपायुक्त, बोकारो श्री मुकेश कुमार ने सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है ताकि प्रवासी मजदूरों को उनके प्रखंड के क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर बेहतर सुविधा प्रदान किया जा सके। उपायुक्त के निर्देश के बाद बोकारो जिला के सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तर पर क्वॉरेंटाइन केंद्रों का निर्माण अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित करा लिया गया है।
प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटरों का आज दिनांक 19 मई 2020 को अपर समाहर्ता श्री विजय कुमार गुप्ता ने निरीक्षण कर सभी केंद्रों पर प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया तथा उनको और बेहतर करने हेतु कनीय अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि उपायुक्त बोकारो श्री मुकेश कुमार प्रवासी मजदूरों को प्रदान किए जा रही सुविधाओं को लेकर काफी चिंतनशील हैं तथा उनकी चिंता को ध्यान में रखते हुए सभी पदाधिकारी प्रवासी मजदूरों को बेहतर सुविधा क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर उनके घर के अनुरूप प्रदान करने की पहल करें ताकि प्रवासी मजदूरों को किसी प्रकार का कोई समस्या न हो।