रांची: सेना जमीन घोटाला मामला अब बड़ा होता जा रहा है। इस घोटाले में बड़े अधिकारियों समेत एक दर्जन लोगों को ईडी ने नोटिस भेजा है। वहीं पूछताछ भी की जा रही है। अब ईडी ने इस मामले से जुड़े चार लोगों को नोटिस भेजा है। इसमें कोलकाता के जगत बंधु टी स्टेट के दिलीप घोष शामिल हैं। इसके अतिरिक्त राजेश राय, भरत प्रसाद और लखन सिंह को नोटिस दिया है। इसमें लखन प्रसाद और भरत प्रसाद दोनों रांची में रहकर जमीन कारोबार करते हैं।
आज भेजे गए नोटिस के मुताबिक ईडी ने आठ मई को राजेश राय, भरत प्रसाद और लखन सिंह को पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया है। वहीं कोलकाता के जगत बंधु टी स्टेट के दिलीप घोष को 10 मई को बुलाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार राजेश राय ही वह पहला व्यक्ति है, जिसने चेशायर होम की विवादित जमीन रजिस्ट्री करायी थी।
जिस लैंड स्कैम मामले में ईडी कार्रवाई कर रही है। आरोपियों से पूछताछ कर रही है, उस स्कैम का खुलासा पहले ही आयुक्त की जांच रिपोर्ट में हो चुका है। सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री मामले में जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आ चुकी है कि प्रदीप बागची नाम के शख्स ने फर्जी रैयत बनकर दिलीप कुमार घोष को यह जमीन बेच डाली थी।
इस मामले के संज्ञान में आने के बाद रांची नगर निगम की ओर से बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। रांची नगर निगम के कर संग्रहकर्ता दिलीप शर्मा ने जालसाजी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि प्रदीप फर्जी दस्तावेज दिखाकर दो-दो होल्डिंग ले लिया था। आयुक्त की जांच में सेना के कब्जे वाली जमीन का असली रैयत जयंत करनाड मिला था।