राँची: रांची लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव और कस्बों में अपना हुनर दिखाने वाले कलाकारों को सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 एक ऐसा प्लेटफार्म देने जा रहा है जिसके जरिए उनकी प्रतिभाओं को सम्मान मिलेगा।
राजधानी रांची में तीन दिवसीय सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 का 5 मई से आगाज होने जा रहा है। युवा रंगमंच के तत्वावधान में आयोजित रांची लोकसभा क्षेत्र के तकरीबन 22 सौ से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे ।
सांसद संजय सेठ ने बताया कि 5 मई को शाम 5:00 बजे संस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन होगा । कार्यक्रम में राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर मौजूद रहेंगे । सांसद संजय सेठ ने बताया कि कार्यक्रम में केम्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ-साथ रवि किशन और मनोज तिवारी के भी शामिल होने की संभावना है।वहीं उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में राजधानी में चित्रकारी प्रतियोगिता भी प्रस्तावित है