रांची: मणिपुर में भड़की हिंसा के बीच फंसे झारखंड के 21 छात्रों को रेस्क्यू किया गया। दरअसल, बिहार सरकार ने 163 बच्चों को मणिपुर से निकाला जिनमें से 21 बच्चे झारखंड के हैं। मंगलवार को 21 में से 18 छात्र रांची के लिए रवाना हुए और बाकी 3 बच्चों को पटना में ही उनके अभिभावकों ने रोक लिया है। गौरतलब है कि मणिपुर के हिंसा प्रभावित इलाकों में फंसे बिहार-झारखंड के छात्र-छात्राओं ने सरकार से उन्हें वापस लाने की गुहार लगाई थी। इसी बीच बच्चों को वहां से निकाला गया।
झारखंड के छात्रों को वापस लेने गये अधिकारी वीरेंद्र झा ने कहा, हम अपने राज्य के बच्चों को लेने आये हैं। झारखंड के 21 बच्चे हैं, जिन्हें हम बस से रांची ले जायेंगे । बिहार सरकार यहां तक ले आयी, इसके बाद हम बच्चों को यहां से ले जायेंगे। बिहार सरकार से इस संबंध में बात हुई है। छात्रों को एयर कंडीशनर वाली बस में रांची लाया जा रहा है। इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि इन छात्रों को लौटने में किसी तरह की परेशानी ना हो।