लोहरदगा: लोहरदगा जिले के सेन्हा एवं किस्को प्रखंड क्षेत्र के जंगलों में आग की लपटें उठ रही है । यहां रहने वाले पशु पक्षियों की इससे शामत आ गई है । आम लोग भी इससे परेशान हैं । किस्को प्रखंड के देवदरिया के जंगलों में पिछले दो दिन से आग लगी हुई है । जंगल मे आग पूरी तेजी से फैल रही है । ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को जानकारी देने के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है । वन विभाग के चंद्रशेखर महतो से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि आग लगाए जाने की सूचना मिलने पर आग बुझाने की मशीन भेज दी गई है । विभाग के द्वारा हर वर्ष दावा किया जाता है कि उनके द्वारा जंगलों में लगने वाली आगो पर काबू पा लिया जाता है,लेकिन उसके बाद भी आसानी से जंगलों में लगनी वाली आग दिखाई देती है । जंगलो में आग की लपटें उठती हुई साफ तौर पर देखी जा सकती है जिससे वनों के हरे-भरे वन धू-धू कर जल रहे हैं । पशु पक्षियों को क्षति पहुंच रही है । तापमान में भी वृद्धि हो रही है । जंगलों में आग लगाए जाने के बाद एवं तपती गर्मी में लोगों को पहाड़ी इलाके की सड़कों पर चलना दूभर हो रहा है । लोग महुआ चुनने या फिर अन्य कारणों से जंगलों में आग लगा देते हैं ।
Add A Comment