डालटनगंज: पलामू जिले के पिपराटाड़ थाना क्षेत्र में पुलिस की वर्दी पहनकर व स्वयं को थाना का स्टॉफ बताकर वाहन जांच के बहाने लूटपाट करने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुरूवार को एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि 10 मई को पिपराटाड़ थाना क्षेत्र के केलहवा बराज के पास लूटपाट की घटना हुई थी। भुक्तभोगी ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को नहीं दी थी।
देर से सूचना के बाद पुलिस टीम बनाई गई और छापामारी की गई। अमानत नदी किनारे से चार अपराधी पकड़े गए, जबकि कुछ भागने में सफल रहे। उनके पास से 12 बोर की दो देशी पिस्तौल, 12 बोर की दो गोलियां, 11 मोबाइल फोन, तीन चितकबरा वर्दी, एक पांच सेल का टॉर्च, एक चिलम बरामद किया गया है।
एसपी ने बताया कि अपराधी पुलिस की वर्दी चितकबरा ड्रेस पहनकर आने जाने वाले वाहन सवारों को रोकते थे और थाना का स्टॉफ बताकर जांच के बहाने उनकी संपत्ति लूट लेते थे। सुबह थाने पर आकर सामान ले जाने की बात कहते थे। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार अपराधियों में शमशाद अंसारी, अखिलेश भुइयां उर्फ लड्डू, मुख्तार अंसारी, नवीन उर्फ मित्ररंजन सिंह शामिल है। सभी पांकी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें से दो अपराधी हत्या मामले में जेल जा चुके हैं।