पश्चिम सिंहभूम के कोल्हान के इलाकों में मौत बिछी है। एक बार फिर मौत के रास्ते में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गयी। इस बार मौत का शिकार हुआ है दस साल का बच्चा। इन इलाकों में लगातार ग्रामीण आईईडी बम की चपेट में आ रहे हैं।
नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम आईईडी विस्फोट में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. घटना टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु गांव स्थित तेनदा जंगल में घटी है। बताया जा रहा है कि बच्चा अपने अभिभावकों के साथ पत्ता तोड़ने और लकड़ी लाने जंगल गया था। इसी दौरान बच्चे का पैर नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए आईईडी पर चला गया।आईईडी पर पैर पड़ जाने से आईईडी ब्लास्ट हो गया और घटना स्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई।