खूँटी: खूँटी जिले के तोरपा थाना से कुछ ही दूरी पर कोटेंगसेरा में बालू का डम्प स्थल पर अवधेश गोप के एक जेसीबी को शनिवार तड़के अज्ञात लोगों ने आग लगा दिया। साथ ही चालक को जमकर डंडे आदि से पीटा भी गया।
मामले की जानकारी देते हुए खूंटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि कोटेंगसेरा में अवधेश गोप का एक जेसीबी को नकाबपोश अपराधियों द्वारा आग लगा दिया गया और चालक की पिटाई की गयी। उन्होंने कहा कि जेसीबी को आग लगाने के लिए कोटेंगसेरा के बालू डम्प वाले स्थल में पाँच नकाबपोश आए जिसमें दो के हाथों में देशी कट्टा और तीन के हाथों में डंडा था। जिन्होंने चालक को जमकर पीटा। एसपी ने बताया कि पुलिस सभी मामले पर छानबीन करते हुए इसकी तफ्तीश कर रही है। हालांकि वाहन मालिक अवधेश ग्रुप द्वारा लिखित आवेदन में बताया गया है कि दो तीन बजे रात को मिट्टी खोदने के लिए गए थे। लेकिन पार्टनर चंदू जायसवाल का सम्बंध पीएलएफआई नक्सली संगठन से पूर्व में रहा है और सभी लोगों के द्वारा बार-बार बयान बदले जाने पर संदेह की स्थिति बन रही है। दूसरी ओर चालक राजेन्द्र प्रजापति के बयान पर संदेह है कि उसने कोटेंगसेरा की घटना का जिक्र न करके उसने उसे कुल्डा के पास की घटना बतलाया है। जेसीबी चालक राजेन्द्र प्रजापति ने बताया कि वह मिट्टी खोदने रात को गया था। जबकि जेसीबी में कहीं भी मिट्टी नहीं दिखा। जबकि बालू ढेर के पास जेसीबी पर लगी आग में मिट्टी खोदने का कुछ भी संकेत दिखाई नहीं दिया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Related Posts
Add A Comment