रांची: झारखंड पुलिस और एनआईए ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के सुप्रीमो दिनेश गोप को नेपाल से गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद उसे रविवार को रांची लाया गया । दिनेश गोप सरदार के वेश में छुप कर नेपाल में रहा था । झारखंड पुलिस ने दिनेश गोप पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इसके साथ ही एनआइए ने भी उस पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा था। इस 30 लाख इनामी नक्सली पर करीब 150 केस दर्ज है । दिनेश गोप पर कई संगीन आरोप हैं । सुरक्षाबलों पर हमला करने के अलावा उस पर लेवी वसूलने, लेवी के लिए ठेकेदारों-व्यापारियों को धमकी देने और उन्हें डराने-धमकाने के भी आरोप हैं। दिनेश गोप पर टेरर फंडिंग के भी आरोप हैं। टेरर फंडिंग मामले में ही एनआईए ने उसके खिलाफ जांच शुरू की थी। बता दें कि वर्ष 2020 में ही एनआईए ने दिनेश गोप की दोनों पत्नियों हीरा देवी और शकुंतला कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसने पिछले दो दशक से आतंक मचा रखा था। झारखंड पुलिस की नाक में दम कर देने वाले खुंखार नक्सली दिनेश गोप ने अपने को सुरक्षित रखने के लिए पड़ोसी देश नेपाल का चुना था। वह वहां सरदार यानी पंजाबी के वेश में छिपकर रह रहा था। झारखंड में कई बार सुरक्षा बलों ने उसे घेरा, लेकिन हर बार वह बच निकलने में कामयाब रहा। कई बार मुठभेड़ में भी घिरा, लेकिन सुरक्षा बलों से जान बचाकर भाग निकला। पिछले काफी दिनों से वह नेपाल में छिपकर रह रहा था। आखिरकार उसे धर दबोचा गया ।
Add A Comment