रामगढ़: रामगढ़ जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार की कहर ने 3 लोगों को अपने आगोश में ले लिया है। रामगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सब्जी विक्रेता पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। पहली दुर्घटना रामगढ़-बोकारो मार्ग एनएच-23 पर छत्तरमांडू स्थित रामगढ़ कोर्ट के पास हुई है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर तक दोनो सड़क पर अचेत पड़े रहे। जिसके बाद दोनों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भेजा गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर हालत में मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों पिता-पुत्र की मौत हो गई। मृतकों में रामगढ़ प्रखंड के कुंदरूकला गांव निवासी 55 वर्षीय भीम महतो और उसके छोटे बेटे प्रदीप कुमार मेहता 22 वर्ष शामिल है। दोनों बाइक पर सवार होकर सब्जी बेचने सुबह करीब चार बजे रामगढ़ के सब्जी मार्केट जा रहे थे।
हादसा इतना भीषण था कि टक्कर से बाइक संख्या जेएच02एएल-4753 के परखच्चे उड़ गए। वहीं, संख्या जेएच02वाय-8917 के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार सवार लोग भी इसमे घायल हो गए हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार व बाइक को कब्जे में ले लिया है।
दूसरी घटना रांची-पटना मार्ग एन एच 33 के चुटूपालू घाटी में हुई। रविवार की सुबह करीब 6 बजे घाटी में ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित स्थल पर ही हादसा हुआ है। इस घटना में रांची की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित ट्रेलर ने पीछे से अपने आगे चल रहे एक ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दिया। इससे ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए। ट्रेलर के केबिन बैठे चालक और खलासी बुरी तरह दब गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रामगढ़ थाना पुलिस पहुंची और एनएचएआइ की रेस्क्यू टीम को सूचना दी। हालांकि, रेस्क्यू टीम काफी देर के बाद वहां पहुंची। तब तक पुलिस ने प्राइवेट हाइड्रा मंगा कर दोनों गाड़ियों के बीच दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर के केबिन में फंसे चालक और खलासी को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि तमिलनाडू निवासी खलासी सुभाष कुमार को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रिम्स रेफर कर दिया गया। सुभाष को कमर में गंभीर चोट आई है और वो बोलने की हालत में नहीं था।