गढ़वा: गढ़वा जिले के डंडई थाना क्षेत्र के सोनेहारा गांव में सोमवार को पुलिस ने छापेमारी कर दो व्यक्तियों के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व दो बंडल तार बरामद किया है । इस मामले में दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । गिरफ्तार लोगों में सोनेहरा गांव निवासी राजकुमार यादव पिता नारायण यादव तथा नंदू बियार पिता टिभाली बियार के नाम शामिल है । बरामद किए गए विस्फोटक में टाइगर सुपर पावर-90 तथा इको पावर नाम का विस्फोटक सामग्री शामिल है । इस मामले की जानकारी देते हुये थाना प्रभारी शाबाज अंसारी ने बताया कि सोनेहरा गांव में छापेमारी कर दो व्यक्ति राजकुमार यादव तथा नंदू बियार के घर से 210 विस्फोटक सामग्री व दो बंडल वायर सहित टुकड़ा वायर बरामद किया गया है । सामान बरामद करने के पश्चात मौके पर उपस्थित दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया गया । थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद विस्फोटक सामग्री डेंजर एक्सप्लोसिव है । लगता है दोनों व्यक्ति कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपने घर में उक्त विस्फोटक सामग्री रखे हुये थे । गोपनीय सूचना के आधार पर विस्फोटक सामग्रियों को बरामद कर लिया गया है । साथ ही पुलिस इस बात का पता लगी रही है कि यह इतने बड़े पैमाने पर इन तक विस्फोटक कैसे पहुंचा।
Add A Comment