देवघर / रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर पहुँचेंगी तथा देवघर बाबा बैजनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी । राष्ट्रपति बनने के बाद ये उनकी दूसरी झारखंड यात्रा है। करीब 6 साल तक बतौर राज्यपाल वो झारखंड की सेवा कर चुकी हैं।राष्ट्रपति के आगमन को लेकर बाबानगरी में व्यापक तैयारियां की गयी हैं । निगम क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए गए हैं साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है । देवघर के विभिन्न सड़कों चौक चौराहों कट पर बैरिकेडिंग की गई है ताकि राष्ट्रपति के काफिले को गुजरने में कोई परेशानी ना हो और उस काफिले के बीच में कोई ना हो सके देवघर के विभिन्न चौक चौराहों में बैरिकेडिंग कर दी गई है । देवघर के बाजला चौक राय एंड कंपनी मोड़ टावर चौक सर्किट हाउस मंदिर आसपास के सभी इलाकों में बैरिकेडिंग की गई है । इसके साथ ही लगातार मॉक ड्रिल भी किया जा रहा है ।
वही मंदिर के बाहर सुरक्षा वयवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति गयी गयी है साथ ही मंदिर के बाहर डॉग स्कोयड के द्वारा सभी जगह गहन जांच पड़ताल भी किया जा रहा ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कहीं भी चूक ना हो । मंदिर में सभी कार्यों को विशेष रूप से कराया जा रहा है । मंदिर प्रांगण में लगे टेंट बांस बल्ले को भी हटाया जा रहा है ताकि राष्ट्रपति बाबा बैजनाथ मंदिर से सुखद अनुभूति लेकर जाए । सुबह 8:55 में राष्ट्रपति देवघर एयरपोर्ट पहुचेंगी वही उसके बाद सीधे सर्किट हाउस जाएंगी जिसके बाद 9:20 में मंदिर पहुचेंगी और 10:10 में मंदिर से सर्किट हाउस पहुचेंगी जिसके बाद 10:50 में देवघर एयरपोर्ट से रांची के लिए रवाना होंगी । वही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड की राज्यपाल रहते बाबा बैजनाथ मंदिर में तीन बार पूजा कर चुकी हैं । मंदिर में तैयारियां जोरों से है राष्ट्रपति को बाबा बैजनाथ का षोडशोपचार विधि विधान से पूजा अर्चना कराया जाएगा ।