कोल्हान इलाके में नक्सलियों के बिछाए आईईडी की चपेट में आने से एक और ग्रामीण की मौत हो गयी। केन्दू पत्ता तोड़ने जंगल गये कांडे लागूरी आईईडी की चपेट में आ गये। घटना बुधवार के दोपहर दो बजे टोन्टो थाना क्षेत्र के लुईया गांव के जंगली इलाके में घटी है। इन इलाकों के जंगलों में अब भी आईईडी बम बिछे हैं। यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी 7 से ज्यादा लोगों ने आईईडी बम की चपेट में आकर कोल्हान के इलाकों में अपनी जान गंवा दी है।
कांडे लागुरी की उम्र लगभग 50 वर्ष थी। कांडे अपनी पत्नी के साथ केन्दू पत्ता तोड़ने जंगल गये थे। अचानक धमाका हुआ और उनकी मौत हो गयी। चाईबासा पुलिस को जब सुचना मिली तो स्थानीय लोगों के सहयोग से सीआरपीएफ 193 और बटालियन की टीम ने आपसी सहयोग उन्हें जंगली इलाके से बाहर निकाला पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया। चाईबासा पुलिस ने इस घटना के बाद गहरी संवेदना व्यक्त की है।
पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में नक्सलियों की ओर से जगह-जगह आईईडी बम लगाए गये हैं। इन आईईडी का शिकार ग्रामीण हो रहे हैं। विस्फोट की घटना में कई ग्रामीणों की मौत भी हो चुकी है। हाल में ही एक बच्चे की प्रेशर आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से मौत हो गयी थी। टोन्टो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु गांव में यह घटना घटी थी। अब तक कई लोग इस हमले का शिकार हुए हैं। नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों से बचने के लिए लगाये गये आईईडी बम की चपेट में ना सिर्फ ग्रामीण आ रहे हैं बल्कि कई जानवरों की भी मौत हो रही है।