रांची: पुलिस मुख्यालय के द्वारा झारखण्ड राज्य में संगठित अपराधिक गिरोहों के द्वारा किये जा रहे मादक द्रव्यों की तस्करी के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने तथा इन अपराधिक कृत्यों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी करने एवं मादक द्रव्यों की तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश आतंकवाद निरोधी दस्ता, झारखण्ड, राँची को दिया गया है।
आतंकवाद निरोधी दस्ता, झारखण्ड राँची को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की सुबह जी०आर०पी० बरकाकाना के सहयोग से बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सं0-13026. हावडा-भोपाल एक्सप्रेस में ए०टी०एस० टीम के अभियान में छापामारी के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई, जिनके पास से करीब 01 करोड़ रूपये मूल्य के हेरोईन, ब्राउन शुगर एवं एमफेटामिन पाउडर नामक मादक द्रव्य बरामद किया गया है।
इस अपराध में संलिप्त गिरफ्तार व्यक्ति –
1. लाल बाबू चौबे, पिता स्व० बद्रीनाथ चौबे, सा०- बक्सर बिहार
2. मीरा चौधरी, पति-रंजीत चौधरी, सा०-हरदा, नॉर्थ 24 परगना, प० बंगाल
3. पावती देवी, पति-रक भिखारी चौधरी, सा०-हरदा, नॉर्थ 24 परगना, प०बंगाल ।
गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से बरामद सामग्री –
1. एमफेटामिन पाउडर 750 ग्राम ( कोकिन का वैकल्पिक पदार्थ )
2. ब्राउन शुगर-45 ग्राम
3. हेरोइन मिक्स क्रिस्टल-350 ग्राम (कट)
4. 04 मोबाईल फोन
5. नगद 10330 रुपये
6. ट्रेन टिकट
इस घटनाक्रम के संबंध में बरकाकाना रेल थाना काण्ड सं0-04/23, दिनांक 25.05.2023 धारा-17/18/21/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा झारखण्ड सहित अन्य राज्यों के कई बड़े ड्रग पैडलर एवं ड्रग तस्करी के गिरोहों का खुलासा किया गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर निकट भविष्य में ए०टी०एस०. झारखण्ड, राँची के द्वारा मादक द्रव्य तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई संभावित है।