गढ़वा: गढ़वा – शाहपुर मार्ग पर गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत अचला नावाडीह गांव में शनिवार की सुबह एक मोटरसाइकिल एवं तेल टैंकर के बीच हुई टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई । इस घटना के विरोध में करीब पांच तक गढ़वा-शाहपुर मार्ग जाम रहा । घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया । कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया, वहीं कई सवारियों के साथ मारपीट की । इसमें दो सवारी घायल हो गये । बाद में प्रशासन ने काफी मशक्कत एवं जामकर्ताओं को आश्वासन दिये जाने के बाद जाम को समाप्त कराया । मृतक गढ़वा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी असरुुद्दीन खान का पुत्र असलम खान बताया गया । घटना के संबंध में बताया गया कि असलम खान अपनी मोटरसाइकिल लेकर गढ़वा से घर लौट रहा था । इसी दौरान तेल टैंकर ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया । इससे असलम खान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
उग्र लोगों ने घंटो गढ़वा-शाहपुर मार्ग पर उत्पात मचाया
इस घटना की खबर जैसे ही लोगों को हुई, घटनास्थल पर अचला गांव सहित आसपास के काफी संख्या में लोग जमा हो गये । आक्रोशित लोगों ने गढ़वा-शाहपुर मार्ग को जाम कर दिया । उग्र भीड़ ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया । उस दौरान गढ़वा से शाहपुर की ओर जा रही यूपी की एक कार को उन्होंने क्षतिग्रस्त कर दिया और कार में बैठे लोगों के साथ भी मारपीट किया । इस घटना में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं । इनमें से एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के रांची रेफर कर दिया गया है। आक्रोशित लोगों ने दुर्घटना में शामिल तेल टैंकर सहित एक और ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया । जाम करनेवाले लोग टैंकर चालक को गिरफ्तार करने, मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी देने सहित अन्य मांगों पर अड़े हुए थे ।
बीडीओ की पहल पर समाप्त हुआ जाम
घटना की जानकारी मिलने पर गढ़वा प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार झा एवं गढ़वा थाना प्रभारी केके साहू ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी मांग को लेकर अड़े हुए थे । घंटों प्रयास के बाद 50 हजार रूपये नगद, अंबेडकर आवास, पारिवारिक लाभ से 20 हजार रूपये दिये जाने की घोषणा के बाद जाम समाप्त हुआ । इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लाया ।