लोहरदगा में नक्सलियों ने बड़ी साजिश को अंजाम दिया है। सड़क निर्माण में लगी जेसीबी में आग लगा दी। इस रास्ते पर काम कर रहे मजदूरों में दहशत है। सूत्रों की माने तो लेवी के चक्कर में माओवादियों ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है। सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के मन्हेंपाट में इस घटना को नक्सलियों ने घटना का अंजाम दिया है।
नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम देकर इलाके में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 15 लाख के इनामी रवींद्र गंझू के दस्ते का हाथ है। नक्सलियों ने अपनी दहशत कायम करने के लिए सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी में आग लगाई है और चेतावनी थी भी है। जेसीबी के साथ- साथ नक्सलियों ने एक मिक्सर मशीन को भी क्षतिग्रस्त किया है। नक्सलियों ने यहां पोस्टर भी छोड़ा है जिसमें काम ना बंद करने पर चेतावनी दी है। काम जारी रखने पर बुरा परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है। इस घटना के बाद मजदूरों के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी दहशत है।
इस मामले में किसी भी ग्रामीण या मजदूर का बयान सामने नहीं आया है। कोई भी किसी तरह का बयान देने से बच रहा है। बताया जा रहा है कि अपनी उपस्थिति दर्ज करने के पीछे सबसे बड़ी वजह है गुमला में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दो साथियों के बाद भी अपनी उपस्थिति दर्ज करना। सेरंगदाग थाना में सिंदूर से गड़ातु तक करोड़ों रुपये की लागत से सड़क निर्माण हो रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।