पलामू: जिले की सतबरवा पुलिस ने जेसीबी मशीन को आग के हवाले करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधियों को गुरुवार को पुलिस ने मेदनीनगर जेल भेज दिया है। पुलिस के समक्ष गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने कांड में संलिप्त होने की बात कबूल की है।
थाना प्रभारी को अपराधियों ने गुरूवार को यह भी बताया कि 20 लाख रुपए रंगदारी नहीं मिलने पर जेसीबी मशीन को सतबरवा के ठेमी गांव में पार्क कर लगाए गए स्थल पर केरोसिन छिड़ककर जला दिया था। उक्त घटना में छह अपराधी शामिल थे। थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि पकड़े गए दो अपराधियों में एक मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के गनके गांव के संजय सिंह और दूसरा सतबरवा के फुलवरिया गांव के ज्ञानदीप सिंह हैं।
शातिर अपराधियों ने लूटे गए मोबाइल का किया प्रयोग: थाना प्रभारी
थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि 31 मई दिन बुधवार को जेसीबी के चालक से अपराधियों ने मोबाइल लूट लिया था। जेसीबी चालक के मोबाइल से प्रसाद ट्रेडर्स के मालिक से 20 लाख की रंगदारी की मांग की थी। अपराधी इतने शातिर थे कि रंगदारी मांगने के बाद मोबाइल को स्विच ऑफ कर देते थे।
सतबरवा के अशोक प्रसाद लातेहार के मनिका के रहने वाले से जेसीबी मशीन भाड़े पर लेकर चलाते थे। चालक से मोबाइल लूटे जाने की जानकारी पुलिस को दी गई थी। बुधवार सात जून की रात्रि में दोनों अपराधियों को पुलिस ने घर से धर दबोचा। मास्टरमाइंड समेत चार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस अभियान चला रही है।
पुलिस ने इन अपराधियों के पास से दो एंड्राइड मोबाइल फोन और तीन बाइक जब्त की है। एसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए दो टीमें बनाई गई। जिसमें थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी, कुणाल किशोर मौर्या, राहुल गुप्ता (दोनों एसआई) के साथ हवलदार महादेव टूटी, प्रफुल्ल कुजुर आरक्षी दुर्गादत्त तिवारी, विकास कुमार शामिल थे।
मालूम हो कि दो जून के मध्य रात्रि में तीन बाइक पर सवार छह अपराधी ठेमा गांव के पास लगी जेसीबी मशीन पर केरोसिन तेल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया और बाइक से फरार हो गए थे। पांच दिन बाद पुलिस ने जेसीबी मशीन जलाने के मामले का उद्भेदन कर दिया है।