रांची: रांची में आर्मी के कब्जे वाली जमीन को कागजी हेरफेर कर बेच देने का मामला सामने आया था। जिसके बाद ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी 13 अप्रैल को की गयी। आज इस मामले में ईडी की ओर से चार्जशीट दाखिल किया गया। स्पेशल कोर्ट में दाखिल इस चार्जशीट में आइएएस छवि रंजन सहित 10 अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।
आज ईडी ने स्पेशल कोर्ट में जिनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, उनमें छवि रंजन, कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल, दिलीप घोष, बड़गाई सीआई भानु प्रताप प्रसाद, जमीन दलाल प्रदीप बागची, अफसर अली, इम्तियाज खान, फैयाज खान, तलहा खान और मोहम्मद सद्दाम के नाम शामिल हैं। आर्मी जमीन घोटाला मामले के आरोपी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन की जमाबंदी कराने का आरोप है।