जामताड़ा: जामताड़ा थाना क्षेत्र के केन्दबोना गांव स्थित सीमेंट की ईट बनाने वाली फैक्ट्री की आड़ में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का उद्भेदन करने में पुलिस को सफलता मिली है। यहां सीमेंट ईट बनाने का काम किया जाता है और अंदर से फैक्ट्री का दरवाजा बंद रखा जाता था किसी को पता नहीं था ईट बनाने वाली फैक्ट्री में शराब बनाया जा रहा है । छापामारी के दौरान शराब बनाने की 5 हजार लीटर स्प्रिट खाली केन , बने हुए शराब की कई कार्टून, ढक्कन , बोतल, रैपर और शराब बनाने के कई टूल बरामद किए गए हैं। उत्पाद अधीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। निर्मित नकली शराब बिहार के विभिन्न जिलों में खपाया जाता था।
पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियरी ने कहा कि उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है करोड़ों रुपए के अवैध शराब भी बरामद किए गए हैं । उन्होंने बताया कि फैक्ट्री का संचालन मनोज मंडल एवं जुगल मंडल के द्वारा किया जा रहा था उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़े: