Archery World Cup: भारत को तीरंदाजी में एक और बड़ा सितारा मिल गया है। 19 साल के प्रथमेश जावकर (Prathamesh Jawkar) ने नीदरलैंड के चल रही विश्व तीरंदाजी (Archery World Cup) प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाते हुए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी माइक श्लोएसर को हराकर पुरुषों के व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है। इस प्रतियोगिता में भारत ने एक और स्वर्ण पदक जीता है। ओजस देवताले और ज्योति सुरेखा वेनम की भारत की मिश्रित टीम जोड़ी ने कोरिया के मजबूत प्रतिद्वन्द्वी को हराकर विश्वकप में लगातार अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता।
कोरिया के किम जोंघो और चोई योंगही को हराकर फाइनल में पहुंचे प्रथमेश ने यहां बड़ा उलटफेर कर दिया। पुरुष कंपाउंड के व्यक्तिगत फाइनल में कड़े मुकाबले में मेजबान टीम नीदरलैंड के खिलाड़ी माइक श्लोएसर को 149-148 से हरा दिया।
वहीं, पहले ओजस और ज्योति की भारतीय जोड़ी ने किम जोंघो और ओह योह्युन की अनुभवी कोरियाई जोड़ी को हराने में कड़ा संघर्ष करना पड़ा। पहले तीन चरण में समान 39 अंक बनाए। चौथे और अंतिम चरण में हालांकि कोरियाई टीम दबाव में आ गई और वह 38 अंक ही बना पाई जबकि भारतीय जोड़ी ने फिर से 39 अंक बनाकर लगातार दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।
इसे भी पढें: झारखंड के लोगों को भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, मानसून जल्द करेगा एंट्री