डालटनगंज: पलामू जिले के सतबरवा इलाके में लेवी नहीं देने पर जेसीबी जलाने की घटना के कुछ ही दिन बाद जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के खूंटीसोत नदी पर पुल निर्माण में लगे ट्रैक्टर और बाइक को अपराधियों ने दिनदहाड़े फूंक दी। इस घटना के पीछे भी लेवी का मामला सामने आ रहा है। घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया या फिर उग्रवादियों ने, इसकी जांच पुलिस कर रही है। मौके से बरामद पर्चा को संदिग्ध बताया गया है।
बताया जाता है कि जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के खूंटीसोत नदी पर मां छिन्नमस्तिका कंपनी द्वारा पुल का निर्माण किया जा रहा है। शुक्रवार की सुबह आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध लोग मौके पर पहुंचे और मजदूरों से मोबाइल छीन लिया और उनके साथ हल्की मारपीट की। मोबाइल लूटने के बाद हमलावरों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सारे लोग फरार हो गए, उनके पास मात्र एक पिस्टल था।
सूचना मिलने पर विश्रामपुर के एसडीपीओ सुरजीत कुमार, रेहला के इंस्पेक्टर, विश्रामपुर के थाना प्रभारी जांच के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होने निर्माण कार्य में लगे लोगांे से घटना की पूरी जानकारी ली।
एसडीपीओ ने बताया कि पुल निर्माण में लगी कंपनी को लेवी के लिए कोई कॉल नहीं आया था। मामले में अनुसंधान किया जा रहा है। अपराधी या उग्रवादी की संलिप्तता को भी जांचा जा रहा है। उन्हांेने बताया कि खूंटीसोत में पिछले कई महीने से पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। पिछले तीन महीने के दौरान संवेदक को लेवी के लिए किसी तरह का फोन कॉल नहीं आया है।