लोहरदगा: लोहरदगा के ठाकुरबाड़ी सहित विभिन्न जगन्नाथ स्वामी के मंदिरों में सोमवार को नेत्रदान उत्सव के साथ धार्मिक अनुष्ठान परंपरानुसार संपन्न हुआ। आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा के दिन नेत्रदान उत्सव मनाने की परंपरा के तहत नेत्रदान अनुष्ठान शुरू हुआ। साथ ही भगवान जगन्नाथ स्वामी को स्नान कराकर भोग लगाया गया। इस विधि के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें डीसी, एसपी सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। जिले में कल रथ यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। भगवान जगन्नाथ मंगलवार को रथ में सवार होकर अपनी मौसी के घर जाएंगे और नौ दिनों के बाद घर वापस लौटेंगे। महंत ओमप्रकाश शरण ने बताया कि मंदिर में पूजा सुबह 6:00 बजे से ही शुरू होगी । अपराह्न साढ़े 3 बजे भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र व बहन शुभद्रा रथ पर सवार होकर ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रागंण से निकलकर तेतरतर, थाना रोड, थाना चौक, शास्त्री चौक, रघुनंदन लेन व गुदरी बाजार से होकर महावीर चौक होते हुए महाराजा अग्रसेन पथ स्थित मौसीबाड़ी पहुंचेंगे ।
Add A Comment