Nandan Nilekani: यूआईडीएआई के संस्थापक चेयरमैन रह चुके और बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक और चेयरमैन नंदन नीलेकणि (Nandan Nilekani) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बांबे को 315 करोड़ रुपये दान किये हैं। किसी भी पूर्व छात्र द्वारा दान की गयी इस राशि को अब तक की सबसे बड़ी दानराशि बतायी जा रही है। इससे पहले भी नीलेकणि संस्थान को 85 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं।
दान की राशि मिलने के बाद आईआईटी बॉम्बे निदेशक प्रो. सुभासिस चौधरी ने कहा कि इस राशि से संस्थान को विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करने में मदद मिलेगी। साथ ही संस्थान को इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अग्रणी बनने में भी मदद मिलेगी। संस्थान ने राशि मिलने के बाद नंदन नीलेकणि का आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया है।
उल्लेखनीय है कि नंदन नीलेकणि आईआईटी बांबे के पूर्व छात्र हैं। नीलेकणि ने 1973 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री आईआईटी बॉम्बे से ही ली है।
इसे भी पढें; जन्मदिन पर राष्ट्रपति Draupadi Murmu ने लिया भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद, देखिए उनका अबतक का सफर