Vishnu Agarwal Land Scam: जमीन खरीद–फरोख्त में फर्जीवाड़ा मामले में रांची के व्यवसायी और न्यूक्लियस मॉल के संचालक विष्णु अग्रवाल से बुधवार को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ शुरू हो गयी है। विष्णु अग्रवाल इससे पहले 8 मई को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण बाद में पूछताछ की मांग की थी। इससे बाद ईडी ने 13 जून को समन भेजकर 21 जून को हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था। बता दें, चेशायर जमीन घोटाला मामले में व्यवसायी से पूछताछ चल रही है। इस लैंड स्कैम में अबतक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
क्या है मामला?
बता दें कि रांची के सदर चेशायर होम में एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री निलंबित आईएएस छवि रंजन के रांची उपायुक्त रहने के दौरान हुई थी। चेशायर होम रोड में एक एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री में प्रेम प्रकाश को एक करोड़ 50 लाख रुपए मिले थे। फर्जी कागजात का इस्तेमाल करते हुए राजेश राय ने जमीन का पावर इम्तियाज अहमद और भरत प्रसाद को दिया था. पावर मिलने के बाद इन लोगों ने जमीन पुनीत भार्गव को बेची थी। उस समय जमीन एक करोड़ 78 लाख रुपए में बेची गई थी। बाद में पुनीत भार्गव ने चेशायर होम रोड की इस जमीन को विष्णु अग्रवाल के हाथ में एक करोड़ 80 लाख में बेच दिया। जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि इस जमीन की खरीद-बिक्री में छवि रंजन और प्रेम प्रकाश की अहम भूमिका थी। उनकी मदद से ही यह डील हुई थी।
Vishnu Agarwal Land Scam