रांची: झारखंड में एयर एशिया का कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर साइबर अपराधियों ने ग्राहक के मोबाइल पर पहले रस्टडेस्क एप डाउनलोड कराया और उसके बाद उनके विभिन्न खातों से दो लाख 49 हजार 898 हस्तांतरित कर लिये।इस मामले में अनुसंधान के बाद CID के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने की पुलिस ने देवघर से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला:
रांची के सेल सिटी निवासी प्रभास कुमार को अपनी बेटी के पास दिल्ली जाना था। उन्होंने एयर एशिया का टिकट लिया था। उन्हें घी लेकर जाना था तो उन्होंने गूगल से एयर एशिया के कस्टमर केयर प्रतिनिधि का नंबर खोजा और उसपर कॉल कर फ्लाइट में घी ले जाने संबंधित प्रक्रिया जाननी चाही, जिस नंबर पर उन्होंने कॉल लगाया वह नंबर साइबर अपराधियों का निकला।
इसकी जानकारी तब हुई, जब उनके विभिन्न खातों से 2.49 करोड़ का हस्तांतरण हो गया। खाते से निकासी का मैसेज मिलते ही उन्होंने बैंक से संपर्क साधा और खाते से और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन न हो इसके लिए तुरंत खाते को ब्लॉक करवाया। उन्होंने सीआइडी के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने में इससे संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर देवघर से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपितों में देवघर के पालोजोरी थाना क्षेत्र का मोहम्मद मुजफ्फर अंसारी व इसी थाना क्षेत्र के मकरकेंदा गांव निवासी मोहम्मद आरिफ रज्जा शामिल हैं।