Gumla News: गुमला जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के जमगई डहु डडगांव के पास पशु तस्करी के पैसा के बटवारा एवं मनरेगा ठीकेदारी को वर्चस्व को लेकर हुई मारपीट में 5 लोग घायल के मामले में पुलिस ने दोनों ओर से सात अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
दो पझ अजमल खान उर्फ मंटू पिता मो. रज्जाक खान एवं सकील खान पिता अजबुल खान के बीच पूर्व से ही चल रहे विवाद को लेकर हुई वर्चस्व की लड़ाई हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों पक्षों के 20 से ज्यादा लोगों के बीच जमकर लाठी-डंडे और तलवारे चली। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि इस झड़प के दौरान पिस्टल भी लहराया जा रहा था। इस घटना में 6 से अधिक लोग घायल हो गए। जिसमें कलिंदर खान एवं नादिमुल्ला खान की गंभीर स्थिति को देखकर गुमला रेफर किया गया जहां से दोनों घायलों को रांची रेफर कर दिया गया। दोनों की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। यह मामला दो मनरेगा भेंडर अजमल खान व शहनाज खान के बीच का है। इन दोनों का गुट अपने अपने इलाके में वर्चस्व कायम करना चाह रहे थे। इस मामले को लेकर पुलिस अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
वह घटना में संलिप्त और लोगों की पुलिस तलाश कर रही हैं। इधर खूनी संघर्ष होने के बाद दोनों पक्षों के द्वारा राजनीतिक स्तर पर सहयोग के लिए लव लसकर घंटों तक चली। चैनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भी दोनों पक्षों में काफी देर तक तू तू मैं मैं होता रहा। पुलिस ने सूझबूझ के साथ एक पक्ष के घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया वहीं दूसरे पक्ष के घायलों को चैनपुर बस स्टैंड स्थित लाइफलाइन हॉस्पिटल में उपचार कराया गया। वही पुलिस देर रात से ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। घटनास्थल से भागने के क्रम में फरीदिल खान को एक मोटरसाइकिल तथा तलवार के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। तत्पश्चात की लाज उपरांत वादी के बयान के आधार पर आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए इस घटना के प्राथमिक अभियुक्त शकील खान सद्दाम खान, फरफीन खान को भागने के क्रम में कुरुंम गढ़ मोड़ कुरुमगढ़ से ग्रिफ्तार किया गया।
इनके पास से एक मुसेट एवं आर15 मोटरसाइकिल जब्त किया गया। पूनम छापेमारी के क्रम में अभियुक्त शरीफ खान एवं इश्तियाक खान को चैनपुर हुकडा पहाड़ के पास से एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया अन्य प्राथमिक अभियुक्त सज्जाद खान को भागने के क्रम में अपना इलाज कराते हुए चैनपुर लाइफलाइन अस्पताल से गिरफ्तार किया गया। वही फरीद खान उठ मंगरा पिता शेर मोहम्मद को भागने के क्रम में गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर घटना में प्रयोग किया गया हरा रंग का रॉयल एनफील्ड बुलेट jh01ct 4968 एवं ब्लू रंग यामहा आर 15 Jh07k 8993 हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल jh01ct 8730 हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल jh07g 0738 चार तलवार, एक खुखरी,एक चाकू दो डंडा को जब्त किया गया।
घटना के संबंध में सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उराँव ने कहा कि दो आरोपी फरार हैं उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस हिंसक झड़प का मूल कारण मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में वर्चस्व को लेकर हुई है।
इसे भी पढें: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का झारखंड दौरा, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
Gumla News