Argora Police Station News Ranchi: थानाप्रभारी कल तक जिस थाने के थानेदार थे, उसी थाने में अपने विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. रांची में एक शिकायतकर्ता के साथ थाने में मारपीट करने के मामले में अरगोड़ा थाना प्रभारी रहे संजय कुमार जिन्हें निलंबित कर दिया गया है, ने अरगोड़ा थाने (Argora Police Station) में जहां वह पदस्थापित थे खुद अपने ही विरुद्ध मामला दर्ज की है। दर्ज प्राथमिकी में अरगोड़ा थाना (Argora Police Station) के तत्कालीन मुंशी उपेन्द्र सिंह को भी आरोपी बनाया गया है. उनका भी तबादला हो चुका है.
गौरतलब है कि अरगोड़ा थाना (Argora Police Station) में बीते 15 जून को विनोद सिन्हा नाम के युवक से मारपीट की गई थी. इस मामले में झारखंड पुलिस मुख्यालय संज्ञान लेते हुए अरगोड़ा थाना (Argora Police Station) प्रभारी संजय कुमार को सस्पेंड कर चुकी है. विनोद कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया था कि अरगोड़ा थाना प्रभारी के कहने पर ही मुंशी ने उनकी पिटाई की . उन्होंने थाना प्रभारी को गिरफ्तार करने की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि 15 जून 2023 को हरमू बाजार में वे सब्जी खरीद रहे थे. इसी दौरान अरगोड़ा पुलिस एक मोबाइल चोर को पकड़कर थाना ले गयी. उन्हें लगा कि चोर से उनका भी मोबाइल मिल जायेगा. इसलिए वे भी पीछे-पीछे अरगोड़ा थाना पहुंच गये. वहां मुंशी उपेंद्र कुमार ने उन्हें एक कमरे में बुलाया और वहां बर्बरता से पिटाई कर दी. पिटाई से नाक, आंख, सिर और पेट में चाेट आयी है. उस वक्त थाना प्रभारी संजय कुमार भी वहां मौजूद थे.