रांची: 30 जून को यूट्यूब पर रिलीज हो रही है वेब सीरीज “फोन चोर”. रांची के कडरू स्थित “झारखंड फिल्म एंड थियेटर एकेडमी” के बैनर तले बनी ये वेब सीरीज शहर में लगातार घट रही फोन छिनतई की घटनाओं से प्रेरित है, जिसके लेखक और निर्देशक हैं राजीव सिन्हा।
सात एपिसोड में बनी इस पूरे वेब सीरीज को आईफोन 12 के कैमरे से शूट किया गया है।
राजीव सिन्हा के मुताबिक “जेएफटीए” के दो स्टूडेंट्स के साथ फोन छिनतई की घटना हुई थी, जिसके बाद ही इस वेब सीरीज की कहानी लिखी गई, गौरतलब है कि अब तक इस विषय पर कभी भी कोई फिल्म नहीं बनी, जबकि शहर में कई लोग हैं जो इस समस्या के भुखभोगी हैं। इस वेब सीरीज में इस समस्या का समाधान भी निर्देशक ने बताने की कोशिश की है।
वेब सीरीज में काम कर चुके कलाकारों में शामिल हैं अपराजिता रॉय, कुमार नीतीश, मुस्कान मेधा, शिवेंद्र कुमार, श्रुति जयसवाल, दीपेंद्र कुमार, सोमकान्त, चंदन कुमार, सौरव मंडल, सामर्थ झा, सौरव मेहता, मोंटी रॉक, अंकिता कुमारी और रौशन अग्रवाल