Saryu Roy and Banna Gupta: मंत्री बन्ना गुप्ता के fir के जवाब में विधायक सरयू राय ने कहा किसी भर्ष्ट और बईमान के घर से सबूत निकालने पर कोई भी डर कैसा । इतना माहौल बनाने की जरूरत क्या है हम से पूछ ले पुलिस आज बता देते है की यह सरकारी चिट्ठी मेरे पास कैसे पहुंची और कौन दिया ।
कोरोना काल में प्रोत्साहन राशि में अपने लोगो के नाम पर पैसा निकासी मामले में मंत्री बन्ना गुप्ता का नाम विधायक सरयू राय ने बहुत जोर से उछाला था । जिसमे मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची के डोरंडा थाने में एक fir सरयू राय पर करवाया था जिसमे आरोप था की सरकारी चिट्ठी कैसे पहुंची सरयू राय के पास जिसमे बाते सामने आई की पुलिस विधायक सरयू राय का नाम हटा दिया है । जिस मामले पर सफाई देते हुए सरयू राय ने कहा है की आखिर क्या कारण था की उस प्रोत्साहन राशि वाली फाइल कितने माह तक मंत्री को अपने पास रखना पड़ा था जिसमे सवाल है वावजूद कैसे पहुंचे मेरे पास तो इसमें इतना चिंतित होने की जरूरत क्या हमसे पुलिस पूछ ले हम बता देंगे कौन दिया है । कारण इस तरह की फाइल या तो मंत्री के पास हो सकती है या उनके विभाग के सचिव के पास अब तो उसी में से कोई दिया होगा तो हम बताते को तैयार है । मगर जब fir हुआ तो जवाब देंगे डरना क्या है हमने तो काम ठीक किया है ।
इसे भी पढें : स्व. जगरनाथ महतो की पत्नी होंगी झारखंड की नयी शिक्षा एवं उत्पाद मंत्री, 3 जुलाई को लेंगी शपथ
Saryu roy and Banna gupta