हज़ारीबाग: बरकट्ठा के बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओ के साथ छेडछाड़ का विरोध करने पर आदेशपाल पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। शुक्रवार की सुबह नौ बजे के करीब विद्यालय के अंदर हुई मारपीट में आदेशपाल चितरंजन प्रसाद यादव 58 वर्ष पिता जीवन यादव गंभीर रूप से घायल हो गये।
जिन्हें तत्काल शिक्षकों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा लेजाकर भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें हजारीबागमेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर विधायक अमित कुमार यादव और पूर्व मुखिया बसंत साव ने अस्पताल जाकर घायल का हाल चाल जाना।
इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेन्द्र राम ने एक लिखित शिकायत बरकट्ठा थाना में दर्ज कराया है।जिसमें मारपीट का आरोप बरकट्ठा बाजार रोड निवासी गौतम गुप्ता पिता संजय गुप्ता, ग्राम बरवां निवासी नन्हकू प्रसाद पिता लक्ष्मण प्रसाद समेत आठ-दस युवको पर लगाया है। बताया है की स्कूल अवधी के दौरान सभी लड़के अंदर प्रवेश कर छात्राओ के साथ बदसलूकी करने लगे। जिसके रोकटोक करने पर आदेशपाल पर हमला कर दिया गया।
बीच बचाव करने गये अन्य शिक्षक भी चोटिल हो गए। बताया की लड़को ने जाते जाते धमकी दिया की स्कूल में आग लगाकर बर्बाद कर देंगे।बरकट्ठा थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कार्रवाई करते हुए नामजद दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।