दुमका: सोमवार को नगर थाना दुमका में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा ने बताया कि जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया।टीम द्वारा पूर्व के चोरों के घरों से जांच की कार्रवाई शुरू की गई जिसमें मानस दास डंगालपाड़ा शिव मंदिर के निकट रहने वाले के घर से एक हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई,जिस पर नंबर प्लेट नहीं था.कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने गिरोह के साथियों का नाम बताया। बताया कि अपने सहयोगी के साथ उसने एसबीआई मेन ब्रांच से 1 माह पूर्व इस मोटरसाइकिल की चोरी की थी। दूसरे साथी शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के खाडू कदमा गांव निवासी मोहम्मद इरफान के घर छापेमारी की गई तो उसके घर से दो मोटरसाइकिल बरामद हुई, लेकिन इरफान घर पर नहीं मिला.मुर्शीद उर्फ खुर्शीद के घर से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।चारों मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया गया.मामले में फिलहाल कुल दो व्यक्तियों मानस दास एवं अकरम खान जो दुमका खजुरिया का रहने वाला है की गिरफ्तारी हुई है.दोनों को जेल भेजा जा रहा है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।पुलिस अधीक्षक ने यह ठान लिया है कि जिले में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का सफाया करेंगे।
Add A Comment