देवघर: देवघर साइबर थाना की टीम ने साइबर अपराध करते कुल 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने 13 मोबाइल फोन, 21 फर्जी सिम व एक एटीएम बरामद किया है। साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट को गुप्त सूचना मिली थी कि पत्थरड्डा थाना क्षेत्र में साइबर अपराधी तरह-तरह के हठकंडे अपना कर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। सूचना पर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने त्वरित कार्रवाई के लिए द्साइबर डीएसपी की अगुवाई में टीम गठन कर छापेमारी करने का निर्देश दिया। ठगो से पूछताछ के क्रम में पता चला है कि ये लोग मूल रूप से फर्जी लिंक की मदद से क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं का डिटेल्स जानकर पैसे की ठगी करते हैं।
कैसे करते थे ठगी
पूछताछ के क्रम में पता चला है कि साइबर ठगों ने ऐसा लिंक बना लिया है, जिसे खोलने के बाद मोबाइल उपभोक्ता का डाटा उनके मास्टर मोबाइल पर शेयर हो जाता है। आम लोगों को ये लोग क्रेडिट कार्ड बंद हो जाने को लेकर फोन कर अपने झांसा में ले लेते हैं। फिर लोगों को एक लिंक भेजते हैं। उस लिंक को खोलने पर उसमें उपभोक्ता को अपनी सारी जानकारी भरने को कहा जाता है। फिर डाटा भरने की सारी जानकारी ठग के मोबाइल में भी आ जाता है। इसके बाद उपभोक्ता को एक ओटीपी आता है। उक्त ओटीपी साइबर ठगों को भी मिल जाता है। उसे भरकर ठग ठगी के कारनामे को अंजाम देते हैं।
एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने साइबर थाना की पुलिस व पत्थरड्डा ओपी थाना की पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के नवादा गांव में छापेमारी की। यहां से गुलटन नापित, मिन्हाज अंसारी, मोहमद रियाज, कन्हैया कुमार, अशरार अंसारी, सूरज नपित, बरकत अंसारी, मोहमद साबिर, मो0 जलाउद्दीन, व आसिफ अंसारी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन लोगों के पास से 13 मोबाइल, 21 फर्जी सिम सहित 1 एटीएम कार्ड भी बरामद किया हैं।