रांची: आर्मी लैंड स्कैम (ARMY LAND SCAM) मामले में गिरफ्तार रांची के पूर्व उपायुक्त आईएएस की जमानत याचिका पर सुनवाई 28 जुलाई को होगी। इससे पहले 10 जुलाई सुनवाई हुई थी। इस सुनवाई में ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था। कोर्ट ने 17 जुलाई को सुनवाई की तारीख रखी थी। आज न्यायधीश के अवकाश में रहने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी है।
रांची के चर्चित आर्मी लैंड स्कैम मामले में छापेमारी के बाद ईडी ने दो बार छवि रंजन से पूछताछ की। जिसके बाद उन्हें 5 मई को गिरफ्तार कर लिया गया। रांची लैंड स्कैम के आरोपी आईएएस छवि रंजन तब से वह जेल में है। उन्होंने स्पेशल कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दे रखी है। इसके साथ ही चार्जशीट दाखिल करने को लेकर 167 की याचिका भी दाखिल कर रखी है। इसके साथ ही चार्जशीट दाखिल करने को लेकर 167 की याचिका भी दाखिल कर रखी है। इस पर पिछली डेट में सुनवाई हुई थी।