हजारीबाग: हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत गोरहर थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में 18 कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें चार लोग को गंभीर अवस्था में रेफर किया गया। सड़क हादसे की घटना ग्राम बड़कीटांड के समीप जीटी रोड़ पर हुई।
जानकारी के अनुसार सोमवार को बाबा धाम से पूजा कर इचाक लौट रही सवारी गाड़ी नंबर जेएच 12 सी 4651 ने ट्रक नंबर आरजे 14 जीजे 7650 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसें में कांवरियों की गाड़ी में सवार ग्राम परासी इचाक निवासी बबन राम 40 वर्ष, मुन्नी देवी 46 वर्ष, माधुरी मसोमात 45 वर्ष, रीना देवी 30 वर्ष, बंसती मसोमात 35 वर्ष, राम भुईयां 40 वर्ष, सोनी देवी 30 वर्ष, जगदीश महतो 50 वर्ष, सीमा मसोमात 50 वर्ष, लोकन प्रजापति 35 वर्ष, मुन्नी देवी 50 वर्ष, नंदलाल रजक, बुतुनबा देवी 60 वर्ष, विजय कुमार, बैजनाथ ठाकुर 42 वर्ष, रेशमी देवी 60 वर्ष, बसंती मसोमात 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलो को गोरहर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तुरंत इलाज के लिए बरकट्ठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से चिकित्सक ने बबन राम, मुन्नी देवी, माधुरी मसोमात एवं रीना देवी को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।