लातेहार: नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुरानडीह और दौना में माओवादियों ने जमकर लाठी डंडों से ग्रामीणों की पिटाई की। पुलिस के मुखबिरी के आरोप में चार लोगों की जमकर लाठी डंडे से पिटाई कर दी, जिससे एक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात सात बजे 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली छोटू खेरवार के नेतृत्व में दो दर्जन हथियारबंद भाकपा माओवादियों का दस्ता पहले पुरनाडीह गांव पहुंचा। वहां बबलू अंसारी और पत्ति बृजिया को घर से निकाल कर रस्सी से बांधकर दोनों की पीटाई की। इसके बाद रात 10 बजे माओवादियों का दस्ता दौना गांव पहुंचा।
अपने घर के बाहर बैठे प्रधानमंत्री आवास स्वयंसेवक मनराज प्रजापति एवं नेतरहाट थाना के पूर्व चौकीदार मुन्ना मुंडा का बेटा भूषण मुंडा से नाम पूछने के बाद दोनों की पिटाई की। उसके बाद माओवादी दस्ता देवकुमार प्रजापति को घर से पकड़कर लाया और उसकी भी पिटाई की। माओवादियों की पिटाई से देव कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी।
कोयल शंख जोनल कमेटी भाकपा माओवादी ने गांव के स्कूल की दीवार पर नारे लिखकर घटना की जिम्मेदारी ली, जिसमें उन्होंने पुलिस की दलाली, पुलिस की मुखबिरी व एसपीओ का काम ग्रामीणों को छोड़ देने की बात लिखी। वहीं झारखंडी जनता को असली समस्या विस्थापन पलायन विरोधी आंदोलन पर जोर देने की बात लिखी।
इस घटना के बाद दोनों गांव में दहशत का माहौल है। महुआडांड़ के एसडीपीओ राजेश कुजूर की मानें, तो पुलिस जांच-पड़ताल तेज कर दी है। वहीं, छापामारी अभियान भी तेज कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक देव कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।