पलामू में बीएसएफ के जवान रूपेश तिवारी ने जमीन विवाद में तलवार से पड़ोसी पर हमला कर दिया। तलवार लेकर जवान जन वितरण प्रणाली चलाने वाले दुकानदार और अपने पड़ोसी सत्यदेव तिवारी के घर पहुंचा और हमला कर दिया। उसने चार लोगों को हमला किया जिसमें पीडीएस डीलर सत्यदेव तिवारी की मौत हो गई है।
क्या है मामला
पलामू के गढ़वा थाना क्षेत्र स्थित गोल्हना गांव में बीएसएफ जवान उर्मिल तिवारी उर्फ रूपेश का अपने गोतिया 60 वर्षीय सत्यदेव तिवारी के साथ जमीन विवाद चल रहा था। इसी को लेकर मंगलवार को दोनों के बीच बहस हुई। गुस्से में बीएसएफ जवान ने अपने गोतिया सह पीडीएस डीलर सत्यदेव तिवारी और उनकी पत्नी समेत चार लोगों पर तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में सत्यदेव गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, अन्य लोगों को भी चोटें आयी. इधर, इस हमले में पीडीएस डीलर सत्यदेव तिवारी की मौत हो गई है।
तलवारबाजी और आगजनी के घटना के बाद उर्मिल भाग कर अपने घर पहुंचा और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल आरोपी बीएसएफ जवान उर्मिल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बीएसएफ जवान से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी बीएसएफ जवान की गिरफ्तारी की पुष्टि डीएसपी सुरजीत कुमार ने की है।