Jharkhand police band: शादियों में बैंड पार्टी बुक करवाने वालों के लिए जोरदार खबर है। अब आप परिवार के शादी-समारोह के लिए झारखंड पुलिस की आकर्षक पार्टी को बुक कर समारोह को ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं। यानी झारखंड पुलिस का बैंड बुक करा कर शादी या समारोह को यादगार बना सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको जेब थोड़ी ढीली करने पड़ेगा। हां, आपके पास ऑप्शन होगा कि आप झारखंड पुलिस की फुल बैंड पार्टी बुक कराना चाहते हैं या हाफ। फुल बैंड पार्टी के लिए आपको 20 हजार रुपये खर्च करने होंगे। अगर आप हाफ बैंड पार्टी बुक करते हैं तो आपको 10 हजार रुपये देने होंगे। शादी समारोह को बेहद आकर्षक बनाने के लिए नहीं लगता कि यह रकम बहुत भारी है। मगर ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप झारखंड पुलिस की बैंड पार्टी बुक करते हैं तो रात दस बजे के बाद ये आपके लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वैसे भी नियमानुसार रात दस बजे के बाद ‘शोर’ करना मना है।
जैप-10 की ओर से जारी किया गया है सर्कुलर
बता दें, जैप-10 की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है जिसके मुताबिक झारखंड पुलिस बैंड को अब शादी एवं अन्य कार्यक्रमों में बुक कराने की इजाजत दी गयी है।अभी तक आपने स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस या सरकारी कार्यक्रमों में आकर्षक पुलिस बैंड को देखा होगा। अब झारखंड पुलिस का बैंड किसी शादी या फिर अन्य कार्यक्रमों में बजता हुआ भी दिखाई देगा। सर्कुलर के अनुसार बुकिंग के लिए अलग-अलग रेट निर्धारित की है। पूरी बैंड पार्टी के लिये 20 हजार रुपये, जबकि आधी बैंड पार्टी के लिये 10 हजार रुपये देने पड़ेंगे। इसके अलावा भी कुछ अतिरिक्त व्यय होगा, वह बुकिंग कराने वाले को देना होगा। यह अतिरिक्त व्यय वाहन पर आने वाला खर्च होगा। जैसे रांची के लिये बैंड पार्टी के आवागमन व्यय पर बुकिंग करने पर 900 रुपये खर्च लिया जायेगा। रांची के अलावे अन्य जिलो के लिए अगर आपने बुकिंग करायी है तो 16 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से अतिरिक्त गाड़ी का चार्ज लिया जाएगा। सर्कुलर के अनुसार, कोई भी सरकारी या निजी व्यक्ति पुलिस का बैंड बुक करवा सकता है। यह बुकिंग दो घंटे के लिए ही होगी। रात्रि 10 बजे के बाद बैंड बुकिंग नही होगी।
इसे भी पढें: रघुबर सरकार के 5 पूर्व मंत्रियों की होगी बेनामी संपत्ति की जांच, झारखंड कैबिनेट में कुल 29 प्रस्तावों को मंजूरी