Dengue News: लगातार बारिश और बादल फटने के कारण कई देशों में बाढ़ का कहर जारी है.नतीजे के तौर पर मच्छर जनित बीमारियों का खतरा जबरदस्त रूप से बढ़ गया है. वैसे ही डेंगू के मामले भी सामने आने लगे है. आप शायद सोच रहे होंगे कि डेंगू कहां से आता है? क्या आपने डेंगू के बारे में कुछ भी नहीं सुना, अगर नहीं ‘ तो आइए आपको बताते हैं देश में तीजी से फैल रही डेंगू के बुखार के बारे में.
दिल्ली: डेंगू का अलर्ट जारी है. बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को बिस्तर क्षमता बढ़ाने और स्वास्थ्य केंद्रों को सतर्क रखने का आदेश दिया है.
यूपी: राज्य के जिले भर में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बताते चलें कानपुर में हर 20 घरों में एक डेंगू मच्छर है.
मध्य प्रदेश: भोपाल, ग्वालियर समेत कई शहरों में सैकड़ों घरों में डेंगू के लार्वा पाए गए हैं.
बिहार: यहां भी डेंगू बुखार आम है. कई घरों में डेंगू बुखार पाया गया. डेंगू बुखार से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके बाद गुजरात और राजस्थान में डेंगू के मामलों की संख्या में लगातार बढ़त जारी है.
जाने क्या है डेंगू? मुख्य लक्षण और बचाव के तरीकें
डेंगू एक खतरनाक बीमारी है जो मच्छरों के काटने से होती है. इस बीमारी के कुछ मुख्य लक्षण हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इनमें बुखार सिरदर्द थकान पेट दर्द निचला खांसी आदि शामिल हैं. जिसके अलावा त्वचा पर लाल दाने (रैश) हो सकते हैं और उल्टी-दस्त की समस्या भी हो सकती है.
डेंगू के प्रारंभिक लक्षण मच्छर काटे जाने के 5-6 दिनों के बाद विकसित होते हैं, इन लक्षणों में शामिल हैं-
- अचानक तेज बुखार आना
- पीठ के पीछे दर्द
- आंखें, मांसपेशियों, जोड़ों और हड्डियों में दर्द
- गंभीर सिरदर्द
- पेट में बेचैनी होना
- त्वचा पर लाल धब्बे होना
डेंगू के प्रभावों को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे किडनी की समस्याएं शोथ बढ़ती हुई रक्त चाप और गंभीर कमजोरी जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं. प्रतिबंधात्मक उपाय जैसे मच्छरों से दूरी बनाए रखना मच्छरों के काटने वाले इलाकों को सफाई से रखना दवाइयों का सेवन करना जरूरी है.
यूं करें डेंगू से बचाव
- घर के आसपास पानी जमा न होने दें
- पूरी बाजू के कपड़े पहने
- दो दिन से ज्यादा बुखार है तो डेंगू की जांच करा लें
- शरीर को हाइड्रेट रखें
- घर में गमलों या कूलर में पानी जमा न होने दें