Vishnu Agarwal News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने व्यवसायी विष्णु अग्रवाल को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। जमीन खरीद-बिक्री फर्जीवाड़े में ईडी ने पूछताछ के लिए व्यवसायी को रांची स्थित अपने दफ्तर बुलाया था। आज व्यवसायी को ईडी कोर्ट में पेश किया गया। लेकिन कोर्ट ने रिमांड पर कल सुनवाई करने का फैसला लिया है, अभी विष्णु अग्रवाल को जेल भेज दिया गया है.
जहां इससे पहले 26 जुलाई को ईडी ने पूछताछ के लिए विष्णु अग्रवाल को अपने ऑफिस बुलाया था, लेकिन उन्होंने घर पर किसी पूजा का हवाला देकर बाद में आने के लिए समय मांगा था। विष्णु अग्रवाल ने ईडी से 10 दिनों की मोहलत मांगी थी। लेकिन ईडी ने 31 जुलाई को ईडी कार्यालय में हाजिर होने का आदेश दिया था। 31 जुलाई यानी सोमवार को भी विष्णु अग्रवाल देर से ईडी कार्यालय पहुंचे थे। इससे पहले विष्णु अग्रवाल से 8 मई को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण बाद में पूछताछ की मांग की थी।
ईडी ने विष्णु अग्रवाल से चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री के सिलसिले में पूछताछ की। उन पर जमीन की खरीद-बिक्री के लिए कोलकाता के रजिस्ट्री कार्यालय में रखे गये मूल दस्तावेज में छेड़छाड़कर फर्जी कागजात तैयार करने का आरोप है। इसी फर्जी कागजात के आधार पर उक्त जमीन की खरीद-बिक्री की गयी। बता दें, फॉरेंसिक जांच में इस जमीन के दस्तावेज में छेड़छाड़ किये जाने की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा पुगड़ु में 9.30 एकड़ जमीन के बारे मे विष्णु अग्रवाल से पूछताछ की गई। विष्णु अग्रवाल ने 8 अगस्त, 2019 को यह जमीन खरीदी थी। बता दें इस जमीन घोटाले में अबतक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: झारखंड लैंड स्कैम मामले मे विष्णु अग्रवाल को ईडी ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला