रांची लैंड स्कैम के आरोपी और न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल से ईडी और चार दिन तक पूछताछ करेगी। इसकी मंजूरी स्पेशल कोर्ट ने दे दी है। आज पांच दिनों की रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद ईडी ने विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट में पूछताछ की आवश्यकता बताते हुए विष्णु अग्रवाल को फिर से सात दिनों की रिमांड दिए जाने का आग्रह किया था। पर कोर्ट ने विष्णु अग्रवाल से पूछताछ के लिए चार दिनों की रिमांड दी। इससे पहले 2 अगस्त को विष्णु अग्रवाल से पूछताछ के लिए ईडी ने 5 दिनों का रिमांड दिया था।
लैंड स्कैम मामले में ईडी के अधिकारियों के सवालों का जवाब देने के बाद कारोबारी विष्णु अग्रवाल को 31 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था। लैंड स्कैम में नाम आने के बाद वे शाम तकरीबन चार बजे ईडी कार्यालय पहुंचे। ईडी के अधिकारियों ने उनसे पांच घंटे से अधिक पूछताछ की। उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद दूसरे दिन कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें ईडी को पांच दिनों की रिमांड पर भेजा गया।