Alamgir Alam Pakur: ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) पाकुड़ परिसदन पहुंचे और सूबे के जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल सहित जिले के अन्य पदाधिकारी और सखी मण्डल की दीदियां शामिल थी. जेएसएलपीएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने सखी मण्डल के दीदियां के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया. साथ 34 दीदियों को वेज कार्ट (सब्जी ठेला), तौलने के लिए एक एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 5 – 5 कैरट का वितरण किया गया.
कार्यक्रम में पाकुड़ सदर प्रखंड के 201 सखी मंडलों के बीच 3 करोड़ 1 लाख 50 हज़ार रुपये की राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है. जिससे महिलाएं छोटे छोटे स्वरोजगार से जुड़ सके. मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) ने कहा कि महिलाएं रोजगार से जुड़े और ज्यादा से ज्यादा आमदनी करे इस उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है और महिलाएं निश्चित ही इससे रोजगार कर आत्मनिर्भर बनेगी.
पाकुड़ में सखी मंडल से जुड़े ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु जिला प्रशासन पाकुड़ द्वारा जेएसएलपीएस के साथ मिलकर हुनर और चास हाट योजना की शुरुआत की गयी है. इन दोनों योजनाओं के माध्यम से छोटे छोटे स्वरोजगार माध्यम जैसे प्रति पंचायत में सिलाई केंद्र, पिंक टोटो, ब्यूटी पार्लर, बैंक BC सखी आदि से दीदियों को जोड़ा जा रहा है. आज उसी कड़ी में 34 दीदियों को वेज कार्ट (सब्जी ठेला), तौलने के लिए एक एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 5 – 5 कैरट का वितरण मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के द्वारा किया गया. बताया गया कि ये महिलाएं पहले टोकरी, साइकिल या हाट के माध्यम से सब्जी बेचते हैं, उनको इस सब्जी ठेला से व्यसाय के रूप में मजबूती मिलेगी. सभी महिलाओं को सब्जी उत्पादन और विपणन हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण RSETI के माध्यम से कराया गया है. ये महिलाएं किसानों से अपने खेतों में उपजाए सब्जी को इस ठेला के माध्यम से गांव में घूम घूम कर बेचने का कार्य करेंगी और इससे इनकी दैनिक आमदनी में इजाफा होगा.