2024 लोकसभा को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी करना शुरू कर दी है।कॉन्ग्रेस पार्टी पूरे एक्शन में नजर आ रही है। कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़के , पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई आलाधिकारी ने देश के सभी राज्यों के नेताओं के साथ बारी बारी से चुनाव को लेकर गुरु मंत्र देने का काम कर रहे हैं। ऐसे में आज झारखंड प्रदेश के नेताओं को बुलाया गया है जिसमें प्रदेश के 34 सदस्य ने दिल्ली आलाकमान के साथ 3 बजे बैठक में शिरकत करेंगे। झारखंड प्रदेश के मंत्री बन्ना गुप्ता , आलम गीर आलम , बादल पत्रलेख , रामेश्वर उरांव , प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर , कार्यकारी अध्यक्ष सहित अन्य दिल्ली के लिए रवाना हुऐ। बैठक में पूरी दम खम के साथ बीजेपी को परास्त करने को लेकर चर्चा की जाएगी।
इसे भी पढें: Jharkhand Weather: झारखंड में बारिश में कमी, बादलों और धूप के बीच लुकाछिपी रहेगी जारी