बॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत बुधवार देर शाम झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मुलाकात की, हालांकि फिल्मस्टार रजनीकांत के रांची आने की किसी को भी कानो- कान खबर नहीं थी और वो घुप चुप तरीके से यहां पहुंचे.
गुरुवार अहले सुबह रजनीकांत बिना ज्यादा सिक्यूरिटी के रामगढ़ के छिन्मस्तिका मंदिर पहुंचे और वहां अपनी आने वाली फिल्म ‘Jailer’ की कामयाबी के लिए पूजा अर्चना भी की, लेकिन यहां भी किसी को खबर नहीं थी की वो यहां कब और क्यों आये हैं.
हालांकि जब मीडिया ने रजनीकांत से बात करने की कोशिश की तब उन्होंने कहा कि ‘मुझे झारखंड आकर बहुत अच्छा लग रहा है’
साथ ही उन्होंने ये भी बताया की उनका झारखंड की राजधनी रांची आने का असल मकसद था योगदा आश्रम के आध्यात्मिक तीर्थयात्रा में भाग लेना. क्रिया योग साधना के नियमीत साधक और विश्व प्रसिद्ध पुस्तक ‘योगी कथामृत’ के लेखक श्री श्री परमहंस योगानंद के शिष्य होने के नाते वे रांची आने के पहले योगदा के उत्तराखंड के द्वाराहाट आश्रम और महावतार बाबाजी की गुफा में दर्शन और ध्यान कर के रांची आए हैं.
आज सुबह उन्हें योगदा के रांची स्थित आश्रम में योगानंदजी के कमरे में लगभाग एक घंटा ध्यान किया. इस ध्यान में यहां उन्हें अद्वितीय शांति और दिव्यता की अनुभूति हुई. ध्यान के बाद उन्होनें योगदा के वरिष्ठ संन्यासियों के साथ मुलाकात और आध्यात्मिक परामर्श किया.
ये उनकी अपने आध्यात्मिक गुरु के आश्रम की तीसरी भेंट है. सबसे पहले उन्हें कुछ साल पहले लॉस एंजेलीस के सेल्फ-रियलाइजेशन फेलोशिप (योगदा) के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय को भेंट दी गई थी. और कुछ साल पहले योगदा के रांची आश्रम में शंकराचार्य के साथ भी भेंट दी थी.
इसे भी पढ़ें: रांची में सुपरस्टार Rajinikanth, रजरप्पा के छिन्मस्तिका मंदिर में की पूजा अर्चना
rajinikanth ranchi