Araria Journalist Shot Dead: अररिया (Araria) के रानीगंज में दिनदहाड़े दैनिक अखबार के पत्रकार विमल यादव (36) की हत्या कर दी गई. अपराधियों ने घर के दरवाजे पर चढ़कर मेन गेट खुलवाया. जैसे ही पत्रकार गेट पर आए वैसे ही सीने में गोली दाग दी। बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. घटना के बाद लोग बिहार में पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे हैं.
विमल कुमार यादव (Journalist vimal kumar yadav ) एक दैनिक अखबार (Araria) में प्रखंड रिपोर्ट के तौर पर काम कर रहे थे. शुक्रवार की सुबह करीब पांच में बजे चार अपराधी विमल के घर पर दस्तक दी. दरवाजा खटखटाया तो पत्रकार नींद से जागते हुए दरवाजा खोल दिए. दरवाजा खोलते ही अपराधियों ने उन्हें मौत की नींद सुला दी. अपराधियों ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए. गोली लगते ही विमल वहीं गिर गए. गोली की आवाज सुनते ही परिजन दौड़े तो देखा कि विमल खून से लथपथ पड़े हैं. आनन-फानन में रानीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बता दें कि इससे पहले 16 मई 2016 को सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या कर दी गई थी. पांच अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था.
इसलिए कर दी गई हत्या
मृतक की पत्नी के मुताबिक 2 साल पहले पति के छोटे भाई यानी उनके देवर गब्बू यादव की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. इस हत्याकांड में उनके पति गवाह थे. केस का ट्रायल कोर्ट में चल रहा है. जिसकी गवाही देने पर विमल को लगातार धमकियां मिल रही थीं.
इसे भी पढें: साहिबगंज में हुए अवैध माइनिंग की अब CBI करेगी जांच, हाई कोर्ट ने दिए आदेश