Seventh Monday of Sawan : सावन की सातवीं सोमवारी पर भक्तों का जनसैलाब जलाभिषेक के लिए भोले के दरबार में उमड़ पड़ा।सावन की सातवीं सोमवारी (Seventh Monday of Sawan) के अवसर पर देवघर के बाबा मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी हुई है. भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए रात से ही भक्त लंबी लाइनों में लग अपनी बारी आने की प्रतीक्षा में हैं. सुबह चार बजे के बाद जैसे ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के द्वार खुलने पर बोल बम के जयकारे लगाने लगे. पूरा बाबा धाम परिसर बोल बम के नारों से गुंजायमान हो उठा. भक्तों ने भोले बाबा पर अरघा के माध्यम से जलार्पण किया.
सोमवारी के साथ ही नाग पंचमी भी
इस बार सोमवारी के साथ ही नाग पंचमी भी है. इसे लेकर भी बाबा धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. भक्त रात से ही कतार में लगे हुए हैं. सुबह बाबा मंदिर का द्वार खुला. सबसे पहले पुरोहित और सरदार पंडा ने बाबा की सरदारी पूजा की. इसके बाद नाग पंचमी के कारण बाबा का दही पूजन भी किया गया. बाबा भोलेनाथ को दही से स्नान कराया गया. जिसके बाद सुबह 4 बजकर 7 मिनट पर भक्तों के लिए बाबा मंदिर के द्वार खोल दिए गए.
मलमास खत्म होने के बाद फिर से शुरू हुए सावन की यह पहली सोमवारी
बता दें कि मलमास खत्म होने के बाद फिर से शुरू हुए सावन की यह पहली सोमवारी है. (Seventh Monday of Sawan) इस बार सावन 59 दिन का है. 15 दिनों के सावन के बाद एक महीने का मलमास और फिर 15 दिनों का सावन. इस तरह से इस बार सावन में कुल आठ सोमवारी पड़े हैं. सावन की इस सोमवारी पर भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ा. भक्तों की इतनी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी व्यापक इंतजाम किए हैं.