Aizawl Railway Bridge Collapse : मिजोरम के सैरांग के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढह जाने के बाद बुधवार को 17 मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. सैरांग इलाका आइजोल से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित है. अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है, क्योंकि घटना के वक्त वहां 35-40 मजदूर मौजूद थे. घटना आइजोल से करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर सुबह लगभग 10 बजे हुई. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक , “मलबे से अब तक 17 शव निकाले गए हैं. कई अन्य अब भी लापता हैं.” जानकारी के मुताबिक रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और थोड़ी देर में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल (Aizawl Railway Bridge Collapse) का दौरा करेंगे.
पीएम ने किया मुआवले का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे (Aizawl Railway Bridge Collapse) में मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को पीएमएमआरएफ से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘मिजोरम में पुल दुर्घटना से दुखी हूं. उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायल शीघ्र स्वस्थ हों. बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.