गिरिडीह जिले की सरिया पुलिस को पशु तस्करी में बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार देर रात पशुओं से लदे दस वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है। इन वाहनों से 115 पशुओं को बाहर ले जाया जा रहा था। वाहन के 19 चालक और सहचालक सहित सहयोगियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। जब्त पशुओं में दुधारू गाय, भैंस और बछड़े शामिल हैं।
एसपी दीपक शर्मा को सूचना मिली थी कि सरिया से होकर धनबाद के रास्ते बंगाल के गोवधशालाओं में बड़ी संख्या में गोवंश की तस्करी होगी। इसके बाद उक्त कार्रवाई की गई। अभियान के बाद पुलिस ने पांच बड़े ट्रक व छह पिकअप वाहन में ठूंस-ठूस कर अमानवीय तरीके से गाय व गोवंशों को ले जाते हुए पाया।
5 ट्रकों पर भैंसा थे और 5 पिकप वैन पर गाय रखी गयी थी। सभी पशुओं को गिरिडीह गोशाला भेज दिया गया है। इन इलाकों से भारी मात्रा में पशुओं की तस्करी होती रही है यह बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लगी है।