पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के भोगू गांव में संचालित एक निजी विद्यालय के प्रिंसिपल के द्वारा करीब 50 छात्रों को कतार में खड़ा कर बेरहमी से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। पिटाई से घायल हुए छात्र यूकेजी से लेकर वर्ग 5 तक के बतलाए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार प्रिंसिपल साहब ने कतार में खड़ा करके छड़ी से इसलिए पिटाई कर दी की सभी छात्र बीते सोमवार को श्रावण की अंतिम सोमवारी को लेकर गांव में कलश यात्रा निकाली गई थी, जिसमें सभी छात्र शामिल होने के कारण स्कूल नहीं पहुंच सके थे। वहीं छात्रों ने यह भी कहा कि प्रिंसिपल साहब यह भी कहकर और पीटने लगे कि हम किसी भगवान को नहीं मानते और छात्रों को पीटते हुए यह भी हिदायत दे डाली कि अगर पिटाई की बात किसी भी छात्र ने अपने अभिभावक को बतलाई तो और पिटाई की जाएगी।
हालाकि डरे सहमे छात्रों ने अपने परिजनों को बतलाई जिसके बाद आक्रोशित परिजन प्रिंसिपल की शिकायत लेकर थाना पहुंचे हैं।
इसे भी पढें: झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ED को सौंपी मनरेगा घोटाले की जांच, कई IAS अधिकारी हैं आरोपी