जमशेदपुर(नागेन्द्र कुमार): चाकुलिया नगर पंचायत में डेंगू बेकाबू हो चुका है. नगर पंचायत प्रशासन भी इस बात को समझ चुका है इसलिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान कई चावल मिलों और साबुन फैक्ट्रियों में जलजमाव का दृश्य बना हुआ हैं जिनमें भारी मात्रा में डेंगू मच्छर का लार्वा पाया गया है.
टीम ने लार्वा को नष्ट कर दिया और सभी प्रतिष्ठानों के मालिकों से जुर्माना वसूलते हुए उन्हें सख्त हिदायत दी. छापामारी टीम में शामिल पदाधिकारी भी इतनी बड़ी मात्रा में लार्वा पाए जाने से हैरत में हैं. ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि क्या चावल मिलें और साबुन की फैक्ट्रियां डेंगू मच्छर के लार्वा का उत्पादन केंद्र बन गई हैं. नगर पंचायत के नगर प्रबंधक मोनीस सलाम कहते हैं कि इतने अधिक मात्रा में लार्वा पाया जाना चिंता का विषय है, फिलहाल छापामारी अभियान जारी रहेगा. विगत दिनों में 13 जगह पर छापामारी हुई है. वार्ड नंबर 9 में दो दिन हुई छापामारी में एक व्यक्ति के घर, मशरूम फैक्ट्री, स्क्रैप टाल और रबर इंडस्ट्रीज में भारी मात्रा में लार्वा पाए गए है.
वार्ड नौ के ही एक चावल मिल और तीन साबुन फैक्ट्री में भारी मात्रा में लार्वा मिले है. वार्ड सात और चार में हुई छापामारी में एक चावल मिल और चार साबुन फैक्ट्री में भारी मात्रा में लार्वा पाए गए. इन सभी प्रतिष्ठानों के मालिकों से जुर्माना वसूला गया है और सख्त हिदायत दी गई कि अगर दोबारा लार्वा पाया गया तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी. ज्ञात हो कि चाकुलिया में करीब एक दर्जन चावल मिलें और दो दर्जन से अधिक छोटे-बड़े साबुन कारखाने हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत की टीम संभावना व्यक्त कर रही है कि अन्य साबुन फैक्ट्री और चावल मिलों में भी लार्वा पाए जाएंगे. सभी साबुन फैक्ट्रियां और चावल मिलों में छापामारी अभियान चलाए जाने की योजना है.