रांची में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. राज्य की राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़कर अब 56 के आंकड़े को पार कर रही है. सरकारी के साथ- साथ प्राइवेट लैब में भी आये सैंपल में 40 से 50 फीसद सैंपल पॉजिटिव आ रहे हैं. राज्य के ग्रामीण इलाकों में भी धीरे- धीरे डेंगू पैर पसार रहा है.
इधर, विशेषज्ञों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक करना होगा. डेंगू मच्छर का लार्वा साफ पानी में पनपता है, इसकी जानकारी देनी होगी. गांव में लोग गंदे पानी में मच्छर से बचाव के लिए छिड़काव करते हैं, लेकिन ठहरे हुए साफ पानी में छिड़काव नहीं करते हैं.
ये हैं लक्षण :
– डेंगू एडीज मच्छरों के काटने से होता है। इस रोग में तेज बुखार के साथ शरीर पर लाल-लाल चकत्ते दिखायी देते है.
– इसमें 104 डिग्री तेज बुखार आता है और सिर में तेज दर्द होता है.
– शरीर के साथ जोड़ों में भी दर्द होता है। खाना पचाने में दिक्कत होती है.
– उल्टी होना, भूख कम लगना व ब्लड प्रेशर कम हो जाना इसके कुछ अन्य लक्षण हैं.
– इसके अलावा चक्कर आना, कमजोरी महसूस होना और बॉडी में प्लेटलेट्स की कमी हो जाना खास लक्षण हैं.
– लीवर और सीने में फ्लूइड जमा हो जाता है.